Uttarnari header

uttarnari

धूमधाम से मना सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

उत्तर नारी डेस्क 

अल्मोड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा का वार्षिक उत्सव आज को बड़े धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रस्तुतियों ने शमा बांधते हुए अपनी कलाकारी के जौहर दिखाये। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गायन से हुई तत्पश्चात अग्नि चक्र, अंग्रेजी प्ले, हिन्दी नाटक, राजस्थानी गीत, कश्मीरी गीत, होली जैसे कार्यक्रम वार्षिकोत्सव के मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रों का बैच अलंकरण कर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के छात्र आराध्या जोशी के द्वारा विद्यालय आख्या पढ़ी गयी। कार्यक्रम का संचालन नैंन्सी नयाल एवं लक्ष्मी बिष्ट द्वारा किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा,  एसएसजे विश्वविद्यालय के चंद्रप्रकाश फुलोरिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी और विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं, और बच्चों की नींव मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कार्यक्रमों की प्रशंसा की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दिनेश भट्ट, देवी दत जोशी, चंद्रकला वर्मा, गिरीश पंत, मंगल बिष्ट, आनंद सिंह सतवाल, जीवन मेर, दीप वर्मा, गोपाल सांगा, श्याम पांडे, नमन जोशी, दिनेश पिलखवाल, भूपेंद्र सिंह, प्रियंका सांगा, चंद्रकला जोशी, प्रीति बिष्ट, जीवन बिष्ट, अरविंद बिष्ट, ममता त्रिपाठी, मीरा कांडपाल और सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments