Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 1 लाख 45 हजार रूपये किये बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन/नेतृत्व में बागेश्वर पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। 

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जनपद के समस्त थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यतियों एवं वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में  वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों/संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच संदिग्धता के मद्देनजर पूछताछ/चैक करने पर  एक व्यक्ति कठायतबाड़ा बागेश्वर निवासी के कब्जे से 01 लाख 45 हजार रुपये की धनराशि बरामद हुई।

उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर/वैध प्रमाण नहीं दिया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद रुपयों को नियमानुसार कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Comments