उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड राज्य में हुनर की कमी नहीं है। यहां के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में अब हल्द्वानी के भावेश मेहरा का माउन्टेन नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। यह चैंपियनशिप 28 से 31 मार्च तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित की जाएगी। भावेश के चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें, भावेश मेहरा का 10 मार्च को हल्द्वानी के छोटा कैलास अमृतपुर में टायल किया गया था। जिसके बाद उनका चयन माउन्टेन नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उनके पिता इंद्र सिंह मेहरा एक व्यवसायी है और वह स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग करते है। ये देखकर भावेश को भी साइकिलिंग की प्रेरणा मिली है। वहीं, भावेश ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही साइक्लिंग चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाया है। भावेश को कोच मनीष वर्मा ने साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी है। भावेश ने राज्य के अंतर्गत हुए प्रतियोगिता में हल्द्वानी में पहला, खटीमा में हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह हिमाचल में भी प्रतिभाग कर चुके है। भावेश को हर दिन 80 किमी से 150 किमी तक का अभ्यास कोच कराते है। भावेश 150 किमी तक का सफर साढ़े चार घंटें में तय कर लेते है।