Uttarnari header

हरिद्वार सीट से भावना पांडे ने बसपा को दिया बड़ा झटका, छोड़ी पार्टी

उत्तर नारी डेस्क 

लोकसभा चुनाव से पहले ही हरिद्वार लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी भावना पांडे ने बड़ा झटका दे दिया है। भावना पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

बता दें, 22 मार्च को बसपा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भावना पांडे ने बसपा ज्वाइन की थी। जिसके बाद उन्हें हरिद्वार सीट से मैदान में उतारा था। वहीं, जानकारी के मुताबिक भावना पांडे ने होली पर बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद बसपा छोड़ने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि वह आज भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। जिसके बाद वे त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में उतरेंगी।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने जानकारी दी की जॉइनिंग के बाद से भावना पांडे पार्टी नेताओं के संपर्क में नहीं हैं। किसी का फोन भी नहीं उठा रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास नेताओं की कमी नहीं है। जल्द ही नए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो बसपा से एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम तय कर लिया गया है, जिसकी घोषणा आज यानी मंगलवार को कर दी जाएगी।


Comments