Uttarnari header

पौड़ी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। आज मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पौड़ी से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत मौजूद रहे। 

बता दें, नामांकन से पहले पौड़ी में रोड शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे। नामांकन पत्र भरने के बाद रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया।

Comments