Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पुलिस की गिरफ्त में आए 02 नशा तस्कर, क़ब्ज़े से 260 ग्राम अवैध चरस और 7.9 ग्राम स्मैक बरामद

उत्तर नारी डेस्क


जनपद को नशामुक्त करने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के SSP देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं कड़े दिशा निर्देश 


इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों की कार्रवाई निम्नवत् है

1️⃣-#कोतवाली_विकासनगर


🔶260 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार


👉🏻दिनांक 10.3.2024 को चौकी कुल्हाल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में कुंजा ग्रांट कब्रिस्तान के पास अभियुक्त - कौसर से आकस्मिक चेकिंग के दौरान 260 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 


🔶अभियुक्त- कौसर पुत्र सुलेमान निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर उत्तरप्रदेश उम्र 38 वर्ष


2️⃣- #थाना_सहसपुर

🔷7.9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 10.03.2024 को सहसपुर स्थित पोंदी पुल कब्रिस्तान के पास से एक अभियुक्त सलीम के कब्जे से 7.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ़्तार किया गया


अभियुक्त-सलीम पुत्र मोहम्मद निवासी जामा मस्जिद के पास सहसपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष।


Comments