Uttarnari header

देहरादून : पुलिस की गिरफ्त में आये 02 शातिर वाहन चोर

उत्तर नारी डेस्क



अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट समेत अन्य अपराधों के 01 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत, जिसमे अभियुक्त जा चुके है जेल। 


🔹थाना कोतवाली नगर🔹

👉कोतवाली नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों राहुल थापा तथा शिवम को कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई 02 स्कूटियो के साथ फरगर स्कूल राजपुर रोड के सामने से गिरफ्तार किया गया। 


 🔸नाम पता अभियुक्त गण🔸

1️⃣ राहुल थापा पुत्र रमेश थापा निवासी इंदिरा कॉलोनी सुखवाल किराएदार किरन लसियाल चौक देहरादून, उम्र 28 वर्ष  

2️⃣ शिवम पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी प्रकाश नगर ईदगाह रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 28 वर्ष


🔹बरामदगी🔹

1️⃣ स्कूटी संख्या Uk07 BG1265

2️⃣ स्कूटी संख्या UP 14 CV 3464


Comments