उत्तर नारी डेस्क
देहरादून निवासी एक व्यक्ति एवं महिला को वेबसाईट के माध्यम से म्यूचुअल फंड में लाभ कमाने का लालच देकर साईबर ठगी का एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुआ। तकनीकी साक्ष्योें, गहन जांच, डिजिटल फुटप्रिंट, सटीक रणनीति व कार्ययोजना से साईबर क्राइम की टीम पूर्व में मुख्य सरगना को बैंगलूरू (कर्नाटक) से व गिरोह के अन्य दो सदस्यों को केरल व महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर चुकी थी और एक सदस्य अभी भी फरार था। पुलिस टीम की अथक मेहनत, प्रयास एवं लगातार पीछा करने से अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में साईबर अपराध सम्बन्धी दर्जनों शिकायतें दर्ज होना प्रकाश में आया है, व आपराधिक इतिहास है ।