उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी शहर की बेटी पूर्वी डालाकोटी को B.PEd में पदक मिला है। जिससे प्रदेश सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बता दें, पूर्वी डालाकोटी हल्द्वानी मुखानी की रहने वाली है। उन्होंने स्कूली शिक्षा नैनीताल और हल्द्वानी से हासिल की है। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। पूर्वी ने 2019 में उत्तराखण्ड बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसी साल वो कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए क्रिकेट भी खेली। 2019 और 2020 में वो कुमाऊं विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम का भी हिस्सा रहीं। वहीं, ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पूर्वी ने B.PEd के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और अब उन्हें स्वर्ण पदक मिला है।मौजूदा वक्त में पूर्वी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से Mped कर रही हैं। वहीं, कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरह ही पूर्वी डालाकोटी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के लिए क्रिकेट, बास्केटबॉल और ऑल इंडिया स्तर पर बेसबॉल भी खेल चुकी हैं।