उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा 25/26 मार्च को निम्न कार्यवाही की गई:-
1. जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल- 38 लोगों के विरुद्ध धारा- 107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत कार्यवाही की गई तथा 04 लोगों के विरुद्ध 110G CrPC के तहत कार्यवाही की गई।
2. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, विजेन्द्र शाह द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 2 वाहन चालकों क्रमश: (1) भूपेश धपवाल पुत्र राकेश सिंह, निवासी पोस्ट ऑफिस वॉर्ड डीडीहाट उम्र- 20 वर्ष, (2) रोहित कुमार पुत्र रमेश राम, निवासी शिमला कॉलोनी थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष को तथा उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा द्वारा वाहन चालक अर्जुन नाथ पुत्र गोपाल नाथ, निवासी गनगड़ा वास्ते जिला पिथौरागढ़ उम्र- 38 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष झूलाघाट, सुरेश कम्बोज द्वारा आज 27 मार्च को अभियुक्त किशन चन्द पुत्र खेटी चन्द, निवासी तड़ीगाँव (पीपलतड़ा) जिला पिथौरागढ़ उम्र- 54 वर्ष को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
3. FST टीम कनालीछीना, सैक्टर मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता व हमराही हेड का. जगत सिंह अधिकारी, का. राजेन्द्र वल्दिया, होमगार्ड हिमांशु भट्ट व वीडियो ग्राफर नवीन कुमार एवं वाहन चालक दीपक कुमार द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान छड़नदेव रोड से कुल- 222 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये, अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बरामद शराब के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना कनालीछीना में धारा- 60 आबकारी अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।