Uttarnari header

uttarnari

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर द्वारा किया गया थाना लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

आज 13 मार्च को क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर आर0के0 चमोली द्वारा थाना लक्ष्मणझूला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान थाने पर जवानों से वेपन हैंडलिंग भी कराई गई एवम आपदा उपकरणों को भौतिक रूप से चैक करते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि आपदा सम्बन्धी उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेंगे किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे।

Comments