उत्तर नारी डेस्क
चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों को निशुल्क गन्ने का बीज उपलब्ध कराया। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने गांव प्रतापपुर के किसान सुधीर कुमार शाही को सीओएलके-15201 प्रजाति की तीन सौ बड्स (गन्ना बीज) दिया।
मर्तोलिया ने बताया कि चीनी मिल ने बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए किसानों की मांग पर करनाल (हरियाणा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) शोध केन्द्र से कुल 531 कुंतल गन्ना बीज मंगाकर किसानों को वितरित किया है। साथ ही किसानों के लिए पन्तनगर शोध केन्द्र से 400 कुंतल गन्ना बीज मंगवाया जा रहा है। किसानों को कुल 931 कुंतल गन्ना बीज निशुल्क उपलब्ध कराया गया है।