उत्तर नारी डेस्क
दलजीत सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलभवना छात्रों को न केवल संघर्षशीलता और उत्साह से लबालब करता है, बल्कि यह उन्हें टीम वर्क, नेतृत्व, और समन्वय का महत्व भी सिखाता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रतियोगिताएं छात्रों के अनुभवों को और भी रोचक और अद्भुत बनाएंगी और उन्हें उनके सामाजिक और शैक्षिक विकास में मदद करेंगी। साथ ही उन्होने रक्तदान महादान के महत्व और मूल्यों से छात्रों को रूबरू कराया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिताएं हमारे छात्रों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इन्हें एक ऊर्जावान और सहनशील जीवनशैली का अनुभव भी प्रदान करते हैं।
पहले दिन बॉलीबाल, रस्साकस्सी, कब्बड़ी, टेबल टेनिस, कैरम व अन्य प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं की बॉलीबाल प्रतियोगिता में रेडिलॉजी विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रस्साकस्सी में बीएमएलटी विभाग विजयी रहा। इसी क्रम में कब्बड़ी में फिजियोथेरिपी विभाग की छात्राएं विजयी रही।
कैरम में मेडिकल माइक्रोबॉयलाजी की छात्रा तनीषा एवं प्रिया की जोडी विजयी रहीं। इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, कुणाल बिजल्वाण, शिवी शर्मा, अखिल भारद्वाज, नीरज बिष्ट, हिमांशु द्विवेदी, कमल, सुधीर, कीर्ति आदि मौजूद रहे।