उत्तर नारी डेस्क
पीस कमेटी की बैठक में सभी गणमान्य व्यक्तियों से रमजान पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में आगामी रमजान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक करने के निर्देश पर आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में कोटद्वार क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को रमजान माह की शुभ कामनाएं देते हुए रमजान पर्व को हर्षोल्लास, शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही एक दूसरे को परस्पर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श भी किया गया।