उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन जंगली हाथियों ने गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र के रामपुर गांव से सामने आ रहा है। जहां बीते मंगलवार रात को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है।
जानकारी अनुसार, बीती मंगलवार रात को करीब 1:00 बजे रामपुर के लोगों की नींद उस समय खुल गई जब एक विशालकाय तस्कर हाथी रामपुर की घनी आबादी में घुस गया। इस दौरान हाथी ने बालम सिंह पंवार के घर का गेट तोड़ दिया और घर के अंदर जाकर पास के खेत में धमक गया हाथी ने उनके खेत और उसके बाद मोहन सिंह रावत के खेत में उनकी फसल को चट कर रौंद डाला, यही नहीं नजदीक केले के पेड़ों को भी तोड़कर नष्ट कर दिया। हौ-हल्ला होने पर लोगों ने रात भर हल्ला कर किसी प्रकार हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
वहीं, लोगों ने वन विभाग से हाथी से जान माल की सुरक्षा करने की गुहार भी लगाई है। लोगों ने वन विभाग पर उनकी सुरक्षा नहीं करने का आरोप भी लगाया। बताया कि रामपुर के लोग कई साल से हाथी के आतंक से परेशान हैं, लेकिन वन विभाग हाथी को जंगल में रोकने के किसी प्रकार के प्रयास नहीं कर रहा है।
इस संबंध मे, कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन कुमार पंत ने बताया कि स्नेह क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त तेज कर दी गई है।