Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : प्रेमिका के शादी से इन्कार करने से आहत प्रेमी ने उसके घर जाकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

प्रेमी-प्रेमिका की खबरें आपने लगातार पढ़ी होगीं। लेकिन कई बार ऐसे मामले आ जाते है, जो हैरान कर देते है। इसी क्रम मे अब खबर कोटद्वार सें सामने आयी है। जहां प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर आहत प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर आत्महत्या कर ली है।

सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज सें मिली जानकारी अनुसार, निजी अस्पताल से नेहरू कॉलोनी थाने को एक युवक की मौत की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल की गई। जहां मृतक आशीष (22) पुत्र संजय कुमार निवासी कोरिया कोटद्वार पौड़ी का बताया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आशीष मोथरोवाला क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम करता था। युवती ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया था। वह बीते मंगलवार को ही अपनी मां को साथ युवती के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गया था। जिस पर युवती ने शादी के प्रस्ताव से मना कर दिया और इस बात सें आहत युवक ने बुधवार सुबह युवती के घर पहुंच  हंगामा किया। जिस पर युवती के परिजनों ने उसके लिए घर का गेट नहीं खोला। इसके बाद आशीष चहारदीवारी फांदकर युवती के घर में घुस गया और घर के ऊपरी तल पर पहुंचकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

इसकी जानकारी जब आशीष के परिवार के लोगों को लगी तो वह भी युवती के घर पहुंच गए। युवती के परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो आशीष अंदर फंदे पर लटका था। जिसे आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

Comments