उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर में नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बता दें, कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.भूपेन्द्र पुत्र हरपाल सिंह, निवासी-मौसमपुर, थाना-नगीना, जिला-बिजनौर, उत्तर प्रदेश, 2.दीपक कुमार पुत्र घनश्याम, निवासी- शेखपुरा, थाना-धामपुर, जिला-बिजनौर, उत्तर प्रदेश, 3.अंकुल पुत्र ऋषि पाल सिंह नि0 स्माईल पुर थाना बढापुर नगीना बिजनौर, उत्तर प्रदेश को 23 मार्च को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।