उत्तर नारी डेस्क
जनपद पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद की ए.एच.टी.यू टीम को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना प्राप्त हुयी कि एक बुजुर्ग माता जी बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास लेटी हुयी है। इस सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार द्वारा तत्काल रेलवे स्टेशन पहुँची तो देखा कि एक बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में लेटी हुयी है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बुजुर्ग माता को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया जहाँ पर बुजुर्ग माता जी का इलाज करवाया गया। स्वास्थ्य ठीक होने पर पूछताछ की गयी तो बुजुर्ग माता ने अपना गांव आमखेड़ा और बेटे का नाम हरजीत बताया और अन्य कोई जानकारी नहीं दे पायी।
पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाये कार्यवाही करते हुये ग्राम आमखेड़ा व ग्राम प्रधान आमखेड़ा के बारे में जानकारी अपने स्तर व सोशल मीडिया से की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से ग्राम आमखेड़ा के प्रधान से वार्ता करने पर प्रधान जी द्वारा बताया गया कि उक्त बुजुर्ग महिला का नाम जोगिंदर कौर पत्नी सादा सिंह है व उन्हीं के गांव की रहने वाली है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरी माता अपना इलाज करने के लिए बरेली से ट्रेन के जरिए मेरे पिताजी के साथ पंजाब के लिए निकली थी ट्रेन में पिता को नींद आने के कारण मेरी माता बिना बताए ही ट्रेन से उतर गई। जिनको हमारे द्वारा काफी खोजबीन की गयी परन्तु उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। मेरी माता जी की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है व स्वास्थ्य भी खराब रहता है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों को ए.एच.टी.यू कार्यालय कोटद्वार बुलाया बुजुर्ग माता को सकुशल परिजनों सुपुर्द किया गया। बुजुर्ग माता द्वारा पौड़ी पुलिस को अपना आशीर्वाद देकर आभार प्रकट किया गया।