Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ पुलिस व SOG टीम ने ब्लाइन्ड मर्डर केस का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

3 मार्च को पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि केमू स्टेशन पिथौरागढ़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुँची। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त भगवान चौधरी पुत्र भोला चौधरी निवासी उचवा, तुमकड़िया थाना बैरिया जिला पं0 चम्पारण बिहार के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा मृतक का पंचायतनामा कर उसके परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। उक्त मृतक के सिर पर चोट के निशान बने हुए थे जिससे उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही थी। जिस सम्बन्ध में मृतक के भाई ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर भी दी थी। 

पुलिस टीम का गठन - पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह  आदेशानुसार उक्त घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव तथा प्रभारी एस.ओ.जी. हेम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस व एस.ओ.जी. की टीम गठित की गयी। मुकदमे की विवेचना उ.नि. शंकर सिंह चौकी प्रभारी ऐचोली के सुपुर्द की गयी। 

घटना का खुलासा- टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी की गयी तथा सी.सी.टी.वी. खंगाले गये। जिसमें प्रकाश में आया कि 2 मार्च की रात्रि में मृतक किसी व्यक्ति के साथ घूम रहा था तथा शराब पी रहा था। टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. व सर्विलांस की मदद से मृतक के साथ देखे गये व्यक्ति की पहचान की गयी। 

अभियुक्त की गिरफ्तारी- 6 मार्च को उक्त व्यक्ति सुबेदार उर्फ पंडित को धोबीघाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 02 मार्च की रात्रि में उसने व मृतक भगवान चौधरी ने साथ में शराब पी थी जिस दौरान भगवान चौधने ने उसे गाली गलौच कर दी जिससे गुस्से में आकर उसे धक्का दिया तथा उसका सिर सीड़ी से टकरा गया फिर उसके मुंह में लात मार दी जिससे भगवान चौधरी की मृत्यु हो गयी। इसके बाद अभियुक्त घबराकर वहां से छिपते छिपाते अपने कमरे में चला गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त- सुबेदार उर्फ पंडित पुत्र गया प्रसाद निवासी दौलतपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच उ0प्र0।

Comments