Uttarnari header

पिथौरागढ़ : प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस ने 48 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 


आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में 23 मार्च को जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही का गई:-

1. जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल- 41 लोगों के विरुद्ध धारा- 107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत कार्यवाही की गई तथा कोतवाली पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों क्रमश: (1) दीपक सिंह बिष्ट पुत्र जश सिंह, निवासी- लेलू वड्डा हाल निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष, (2) कृष्ण सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, निवासी- खतीगाँव पिथौरागढ़, (3) किशन कुमार पुत्र देवधर कुमार, निवासी- पदमपुर कॉलोनी पाण्डेगाँव पिथौरागढ़ तथा थाना जौलजीबी पुलिस द्वारा गंगा देवी पत्नी जोगाराम, निवासी- खेड़ा जौलजीबी एवं कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा जगदीश सिंह कन्याल उर्फ जग्गू पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी बुड़काफल डीडीहाट, के विरुद्ध 110G CrPC के तहत कार्यवाही की गई।

2. थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा एक सक्रिय अपराधी शाहिल चन्द पुत्र ठाकुर चन्द, निवासी रई थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध तथा थानाध्यक्ष थल, मदन सिंह बिष्ट द्वारा सक्रिय अपराधी अमित सिंह सत्याल पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी सत्याल गाँव थाना थल जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध 2/3 गुण्डा अधि0 की कार्यवाही की गई।

3. एस0ओ0जी0 टीम पिथौरागढ़, हेड का0 अशोल सिंह बुदियाल, का0 आनन्द सिंह खनका एवं का0 गोविन्द सिंह रौतेला द्वारा महादेव धारे के ऊपर सड़क पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त संजय कुमार पुत्र मदन लाल, निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़ उम्र- 38 वर्ष को कुल- 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

4. प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग, उमराव सिंह द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त होशियार राम पुत्र नारायण राम, निवासी- दन्तोला पो0 पाँखू थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष को शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने पर तथा उ0नि0 मीनाक्षी देव, चौकी प्रभारी ओगला द्वारा अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेश सिंह बिष्ट पुत्र मान सिंह, निवासी ग्राम देवल थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 53 वर्ष को सार्वजनिक स्थान में हो- हल्ला/ गाली- गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।  

5. जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 लोगों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 22 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधि0/ कोटपा के तहत कार्यवाही की गई।

Comments