Uttarnari header

uttarnari

बेजुबान गाय के लिए फरिश्ता बनी मित्र पुलिस, खाई में गिरी गाय का किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 


22 मार्च को आनंदी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी गोपेश्वर गांव ने फायर स्टेशन पर स्वयं आकर सूचना दी की जीरो बैण्ड निकट फायर स्टेशन रोड के नीचे गहरे नाले में मेरी स्वयं की गाय गिर गयी है सूचना प्राप्त होते ही लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी मय फायर यूनिट तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।  

घटनास्थल पर पहुंच कर स्वयं व फायर यूनिट कर्मचारी एवं स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से रस्सियों बल्ली आदि से बांधकर उक्त गाय को लगभग 3 घंटे की कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से नाले से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद जनता द्वारा  पुलिस टीम के साहसिक कार्य के लिये भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

Comments