Uttarnari header

SSP पौड़ी द्वारा जनपद के थानों का किया गया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


श्रीनगर में स्थापित अन्तर्जनपदीय बैरियर/चैक पोस्टों पर नियुक्त पुलिस बल को चेक कर ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ कर पूर्ण मनोयोग से चौकस ड्यूटी करने के दिये निर्देश।

दिनाँक 22.03.2024 को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला थाना एवं कोतवाली श्रीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्जनपदीय बैरियर/चैक पोस्टों पर एफएसटी/एसएसटी में नियुक्त पुलिस बल को मौके पर चैक करते हुये उन्हें उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ कर पूर्ण मनोयोग से चौकस ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात महोदय द्वारा महिला थाना व कोतवाली श्रीनगर परिसरों का भ्रमण कर थानों पर स्थापित कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों को चैक करते हुये उपकरणों के उचित रख- रखाव हेतु हिदायत देते हुये थाना अभिलेखों को चैक करते हुये अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा श्रीनगर थाने में जिम का निरीक्षण कर सभी कर्मियों को अपनी फिटनेस के प्रति विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि कस्बा श्रीनगर पूरे गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य केन्द्र होने के कारण आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा यहां पर बड़ी जनसभाएं व रैलियां आयोजित की जायेंगी जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ उपनिरीक्षक (प्रभारी थाना श्रीनगर) को अभी से आवश्यक व्यवस्थाओं का आंकलन करते हुये तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने पर उपस्थित विवेचकों का लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण के सम्बन्ध में आदेश कक्ष आयोजित कर सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं में प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन कर विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर पारदर्शिता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments