Uttarnari header

uttarnari

किच्छा में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बरेली के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क


पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सहकारी बैंकों का पूरे देश में अच्छा प्रभाव है। जब आर्थिक मंदी आई तो सहकारी बैंकों ने ही सकारात्मक कार्य किया। वह बरेली में 25 वर्षों से अर्बन बैंक का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं।

शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बरेली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री गंगवार ने कहा कि वह कुछ अलग हटकर काम करना चाहते हैं। अर्बन कोआपरेटिव बैंक कोई भी छुट्टी नहीं करते हुए साल में 365 दिन कार्य करने के साथ ही सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक संचालित करने का प्रयास किया जाएगा। बैंक की अध्यक्ष सौभाग्य गंगवार ने बताया कि उन्होंने यूपी के बरेली, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर जिलों में 14 शाखाओं के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट सेवा की पहचान बनाई है।


मल्टीस्टेट होने पर बैंक ने पन्द्रहवीं शाखा किच्छा में प्रारम्भ की है। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रीपाल कश्यप ने बताया कि उनकी शाखा वर्ष के 365 दिन अपने ग्राहकों को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े बजे तक नकद लेन-देन के साथ अन्य बैंकिग एवं डिजिटल ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करायेगी। इस मौके पर विधायक तिलकराज बेहड़, बैंक के शाखा प्रबंधक अंशुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ओबराय, बैंक संचालक डॉ. प्रमोद कुमार सक्सेना, खुशबू आयलानी, अजय पाल यादव, सुरेश गंगवार, दिनेश भाटिया, विजय अरोरा, नितिन फुटेला, मनमोहन सक्सेना,  आदि मौजूद रहे।


Comments