Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी अमीषा चौहान डेफ ओलंपिक में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की ऐसे ही एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया है। बता दें, टिहरी जिले की बेटी व पर्वतारोही अमीषा चौहान का चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ है। वह एल्पाइन स्कीइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। इस बार डेफ ओलंपिक विंटर गेम टर्की में आयोजित हो रहे हैं, जिसका समापन आगामी 12 मार्च को होगा।

बता दें, मूल रूप से टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील स्थित भनस्वाड़ी गांव तथा वर्तमान में देहरादून के नकरौंदा की रहने वाली अमीषा चौहान जिनका चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ है। अमीषा चौहान आज यानी 7 मार्च को क्वालीफाइंग दौर की अपनी पहली प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेगी। अमीषा महिला वर्ग में इस खेल में भारत की एकमात्र महिला प्रतिभागी है। अमीषा के पिता रविंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना से सूबेदार मेजर रैंक से सेवानिवृत्त हैं। बीटेक करने के बाद अमीषा ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बजाय साहसिक खेलों की दुनिया में अपना करियर चुनने की ठान ली। अमीषा शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद भी साहसिक खेल में अपने करियर को चुना जिसमें उनके पिता ने उन्हें काफी समर्थन किया।

डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स में चयन के लिए मनीषा ने अर्जेंटीना, चिली व इटली में शार्ट टर्म प्रशिक्षण भी लिया। बीती 29 फरवरी को वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ के माध्यम से टीम इंडिया के साथ टर्की के लिए रवाना हुई। इससे पहले अमीषा ने अनुभवी प्रशिक्षकों की मौजूदगी में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया और वर्ष 2017 में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर आरोहण किया। इसके बाद वर्ष 2018 में यूरोप के ऊंचे पर्वत शिखर माउंट अलब्रस पर तिरंगा फहराया। 23 मई 2019 को सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण कर मनीषा ने सभी को हैरत कर दिया। मार्च 2020 में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम में अमीषा ने अल्पाइन स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया था। अब डेफ ओलंपिक विंटर गेम में चयन होने पर उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।


Comments