उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी सफलता से परचम न लहराया हो। इन्हीं में से एक है हल्द्वानी की स्वाति जोशी, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्वाति को यह पुरस्कार हरमिटेज़ भवन में कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। इससे पूर्व स्वाति को राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें, हल्द्वानी में तिकोनिया के समीप रहने वाली स्वाति जोशी ने महिला कॉलेज हल्द्वानी से अपनी बीएससी की है। इसके बाद उन्होंने नैनीताल डीएसबी परिसर से पढ़ाई की है। वर्तमान में स्वाति प्रोफेसर एच.सी.एस.बिष्ट एवं प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल हुए प्रतिभागियो में से लगभग 18 शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापको को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिनमें से एक नाम स्वाति जोशी का भी शामिल हैं। जो पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है। स्वाति की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।