Uttarnari header

uttarnari

JNU फिल्म में नजर आएंगी उत्तराखण्ड की उर्वशी रौतेला

उत्तर नारी डेस्क 

अपकमिंग फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में उत्तराखण्ड की उर्वशी रौतेला में नजर आयेगी। फिल्म में उर्वशी रौतेला और रवि किशन लीड रोल में नजर आएंगे, जो यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बनकर कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे। वहीं, फिल्म 'जेएनयू का पहला टीजर पोस्टर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई थी। अब इस चर्चा का बढ़ावा देने के लिए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद काफी हैरानी होगी, क्योंकि इस पोस्टर पर लिखा हुआ स्लोगन हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

आप दूसरे पोस्टर में देख सकते है कि उस पर दो झंडे हवा में दृढ़ता से लहरा रहे हैं, प्रत्येक पर एक शक्तिशाली स्लोगन लिखा है "जय श्री राम" और "लाल सलाम।" इसके अलावा पोस्टर के नीचे तरफ बहुत सारे हाथ लहराते हुए दिखाए दे रहे हैं। इसमें कुछ लोगों के हाथों में भगवा रंग का जय श्रीराम और लाल रंग का लाल सलाम वाला झंडा नजर आ रहा है, जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाएगी। साथ ही जेएनयू फिल्म के पोस्टर के टाइटल को लेकर बहस शुरु हो गई है। अब सोशल मीडिया पर जेएनयू की इस दूसरे पोस्टर ने एक नई चर्चा की शुरुआत कर दी है और फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया है। 

बता दें, महाकाल मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की प्रोड्यूसर प्रतिमा दत्ता और डायरेक्टर विनय शर्मा हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, सिद्धार्थ बोडके, विजय राज, रश्मि देसाई, अतुल पांडे, सोनाली सेगल जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

फिल्म जेएनयू में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लीड रोल प्ले करती हुई नजर आएगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर किया है। उर्वशी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, जेएनयू कैंपस में गूंजेगा एक ही नाम लाल सलाम या जय श्री राम?



Comments