Uttarnari header

uttarnari

किच्छा में उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 62.10 प्रतिशत मतदान

उत्तर नारी डेस्क


लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने किच्छा-पंतनगर विधानसभा को 14 सेक्टर में बांटा था। इसके अंतर्गत 160 बूथ बनाए गए। इसमें 102 बूथ शहरी और 58 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए। किच्छा-पंतनगर विधानसभा में कुल 1,45,481 मतदाता हैं। इसमें 76172 पुरुष, 69306 महिला व 03 थर्ड जेंडर हैं। 

शुक्रवार को सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। सुबह के दो घंटों में 11.02 प्रतिशत मतदान होने के बाद गर्मी बढ़ने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। शाम पांच बजे मतदान का समय पूरा होने के बावजूद ग्राम सुतईया व भंगा के मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। 

एआरओ कौस्तुभ मिश्रा मतदान के दौरान पैनी नजर बनाए रहे। मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 16 पीठासीन अधिकारी, 30- 30 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रिजर्व में रखे गये थे। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल और कोतवाल सुंदरम शर्मा ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान स्थलों का दौरा किया।

Comments