उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल जिले के रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में अचानक भीषण आग लग गई है। जिसके चपेट में आने से 10 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल गई है। वहीं, आग की लपटे देख भक्तों में भगदड़ मच गया।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक तरीके से भड़क गई और 12 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग और धुएं से पूरे परिसर में अंधेरा हो गया।
उधर, आग की लपटे देख मंदिर में आए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए। वहीं, मंदिर में मौजूद लोगों ने आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी, विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानी की खबर नहीं है, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं हुआ है। गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया।