Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की अवनी दरियाल का अंतराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराने जा रही है। बता दें, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली अवनी दरियाल का चयन अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। अवनी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

बता दें, यह प्रतियोगिता 8 से 12 मई तक मलयेशिया में आयोजित होने जा रही है। इससे पहले अवनि ने 28 से 30 मार्च तक पंचकुला हरियाणा में हुई राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां से चयनित हो कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। इस प्रतियोगिता में अवनि ने प्रतिभा दरियाल के साथ दो अलग-अलग श्रेणियों में दो स्वर्ण पदक हासिल किए थे। 

बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर देवभूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाली अवनि के पिता वीरेंद्र दरियाल साइकिलिंग प्रशिक्षक और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के अध्यक्ष हैं, उनकी मां प्रतिभा दरियाल एक शास्त्रीय नृतका हैं। अवनी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

Comments