Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल के इस क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध, ये दी चेतावनी

उत्तर नारी डेस्क 

कहते हैं कि बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए फिर बोलना चाहिए। क्योंकि कही हुई बात वापस भले ही ले लो लेकिन उसका असर खत्म नहीं होता है। ऐसा ही कुछ उत्तराखण्ड की गढ़वाल लोकसभा में कांग्रेस के खिलाफ देखने को मिल रहा है। यहां स्थानीय लोगों ने श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर आर्मी चीफ जनरल (सीडीएस) स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को लेकर कांग्रेस की ओर से दिए गए विवादित बयान की याद दिलाते हुए पोस्टर चस्पा किए हैं। पोस्टरों में सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर दिखाई गई है और उसके साथ ही यह बात लिखी गई है कि कांग्रेसियों के इस क्षेत्र में घूमना सख्त मना है।

बता दें, कुछ साल पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। जिसमें उन्होंने जनरल रावत को 'सड़क का गुंडा' कह दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संदीप दीक्षित के बयान का समर्थन नहीं किया था। हालांकि बयान देने के कुछ देर बाद ही उन्होंने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा, 'मुझे वास्तव में लग रहा है कि मैंने गलत कह दिया। इसलिए मैं इसपर माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं। 


कांग्रेस ने पोस्टरों को लेकर जताई आपत्ति

श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों और बैनरों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। इस मामले में महानगर कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीनगर और पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज की है। कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ये पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Comments