उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 15-12-2023 को वादी महिपाल धीमान निवासी भण्डारी बाग द्वारा उनके घर के बाहर खडी उनकी स्कूटी (एक्टिवा) सं0- UK-07-AU-1935 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त:-जहाँगीर आलम पुत्र मसरुर अहमद निवासी ग्राम माधवपुर, हसरतपुर बडी मस्जिद के पास थाना गंगनहर, रुडकी, जिला हरिद्वार, उम्र- 26 वर्ष।