Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : UKSSSC ने असिस्टेंट स्टोरकीपर और व्हीकल ड्राइवर के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट स्टोरकीपर और व्हीकल ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

आपको बता दें, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट स्टोरकीपर और व्हीकल ड्राइवर के पदों के लिए एक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें असिस्टेंट स्टोरकीपर और ड्राइवर पदों के लिए उपलब्ध क्रमशः 24 और 31 रिक्तियों के लिए भर्ती की जा रही है। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग ऑफ एम्प्लॉयमेंट उत्तराखंड की ओर से ग्रुप C के अंतर्गत असिस्टेंट स्टोरकीपर की भर्ती की जानी है। वहीं राज्य के प्रॉरर्टी डिपार्टमेंट के लिए ड्राइवरों की भर्ती की जानी है।

उम्मीदवार यूकेएसएसएससी के आधिकारिक लिंक sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी संबंधित संस्थान से 8वीं कक्षा पास की हो, और ड्राइविंग लाइसेंस हो, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिएस्टोरकीपर के पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं परीक्षा पास की हो और उन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड में सर्टिफिकेट लिया हो। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


सैलरी

ड्राइवरों के लिए- 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह दी जाएगी।असिस्टेंट स्टोरकीपर के लिए- 25,500 से 81,100 रुपये (लेवल- 4) प्रति माह दी जाएगी।

Comments