Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद मेहरा का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में उनका निधन हुआ है। उनके निधन की खबर से समूचे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें, उत्तराखण्ड के वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 4 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के चामी भेंसकोट में हुआ था। बचपन से ही संगीत में विशेष रुचि रखने वाले प्रहलाद मेहरा वाद्य यंत्रों की भी बारिकियां भली-भांति जानते थे। उन्होने लोक संगीत के जरिए उत्तराखण्ड की संस्कृति को विश्व पटल पर एक अलग पहचान देने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, चार माह पूर्व ही लोक गायक प्रहलाद मेहरा का खूबसूरत गीत रंगभंग भी खूब हिट हुआ था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक श्री प्रह्लाद मेहरा जी का निधन लोक संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रह्लाद दा ने लोक संगीत के माध्यम से हमारी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान देने का अविस्मरणीय कार्य किया। आपके द्वारा गाए गए गीत सदैव देवभूमि की संस्कृति को आलोकित करेंगे।

Comments