उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 21/04/2024 को नगर पालिका गोपेश्वर के जेई गोविंद गोस्वामी द्वारा स्वयं फायर स्टेशन पर आकर सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूड़ा डंपिंग जोन पोखरी बैण्ड के समीप जंगल में आग लगा दी हैं जिसके लिए फायर सर्विस की तत्काल आवश्यकता है। सूचना तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन गोपेश्वर के फायर कर्मी मौके पर पहुँचे।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो कूडा डंपिग जोन में आग लगी हुई थी जो कि वातावरण को प्रदूषित कर रहा था। फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया गया।