Uttarnari header

uttarnari

ग्राफिक एरा की नेहा भट्ट एवं प्रिया कांडपाल का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन

उत्तर नारी डेस्क 

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश-विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की दो छात्रा नेहा भट्ट एवं प्रिया कांडपाल का नाम शामिल हो गया है। दोनों छात्राओं का चयन इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ है। उनके चयन से ग्राफिक एरा परिसर तथा परिवार में खुशी का माहौल है। 

बता दें, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैंपस की बीटेक की छात्रा नेहा भट्ट का चयन एटलसियन में तथा एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया कांडपाल का चयन प्रतिष्ठित वैश्विक निवेश कंपनी बीएनवाई मेलॉन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इंटर्नशिप के दौरान कंपनी 1.3 लाख प्रति महीने का स्टाइपेंड भी देगी। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि का जश्न ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में केक काटकर मनाया गया। वहीं परिसर के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने भी विश्वविद्यालय समुदाय की ओर से दोनों को शुभकामनाएं दी। उत्तर नारी टीम की ओर से भी नेहा और प्रिया को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना।


Comments