Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस की महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने 13th नेशनल फेडरेशन कप चैंपियनशिप में हासिल किया कांस्य पदक

 उत्तर नारी डेस्क 

                            
ऊपर वाले की बनाई इस दुनिया में "इंसान" सबसे खूबसूरत प्रतिकृति है। यह अगर कुछ करने की जिद ठान ले तो न जाने क्या कर दे। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जनपद हरिद्वार के थाना खानपुर में तैनात जांबाज महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने। जो अब अन्य कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और जिनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

तीन भाइयों की अकेली बहन पूजा भट्ट कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा बनीं और अपने अति व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर बॉडीबिल्डिंग की अपनी हैबिट को जारी रखा। पूजा भट्ट द्वारा इस महीने प्रथम सप्ताह में महिलाओं की आल इंडिया बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा वास्को गोवा में आयोजित 13th नेशनल फेडरेशन कप चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस समेत उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया है।

खेलों के प्रति सम्मान रखने वाले हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सोमवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर हरिद्वार पुलिस की महिला आरक्षी पूजा भट्ट की इस उपलब्धि पर उनको सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनकी इस उपलब्धि को अन्य महिलाओं के लिए अनुकरणीय बताया।

मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की पूजा भट्ट BA पास हैं और कई साल पहले देहरादून शिफ्ट हो गईं। घर में पिता के न होने पर भी चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की पूजा आम लड़कियों की तरह अपनी सुंदरता का भी खास ख्याल रखती हैं यही कारण है कि miss ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं जबकि इससे पूर्व उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन द्वारा हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी हैं। 

खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान करने वाले कप्तान साहब द्वारा जब इस प्रतियोगिता में हवाई जहाज से आने जाने का किराया देने की घोषणा की तो खुशी से चहक उठी पूजा भट्ट ने कहा- "आज कप्तान साहब ने मुझे बहुत सम्मान दिया। मेरी पोस्टिंग की समस्या भी उन्होंने सैकंड में सुलझा दी अब मुझे अपनी तैयारी के लिए अधिक समय मिल पाएगा। मैं बहुत खुश हूं। अब आगे की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल के लिए और जोर-शोर से तैयारी करूंगी।"


Comments