उत्तर नारी डेस्क
पेंटागन मॉल एवं शिवालिक नगर के बीच डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों पर एक कार चालक ने अपनी अनियंत्रित सेंट्रो चढ़ा दी जिससे कई मजदूर घायल हो गए।
मौके से गुजर रही PC-3 (पेट्रोलिंग कार) में नियुक्त चालक रूपेश चमोला, आरक्षी शीशपाल राणा एवं आरक्षी मदन चित्रांण ने बिना एक पल की देरी किए गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर को रेसक्यू कर पांच मिनट के भीतर नजदीकी मैट्रो अस्पताल पहुंचाकर इमर्जेंसी वार्ड में आवश्यक उपचार दिलाया।