Uttarnari header

uttarnari

सड़क पर पड़े घायल मजदूर के लिए संकटमोचक की भूमिका में दिखी हरिद्वार पुलिस की पैट्रोलिंग कार

उत्तर नारी डेस्क



पेंटागन मॉल एवं शिवालिक नगर के बीच डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों पर एक कार चालक ने अपनी अनियंत्रित सेंट्रो चढ़ा दी जिससे कई मजदूर घायल हो गए।

मौके से गुजर रही PC-3 (पेट्रोलिंग कार) में नियुक्त चालक रूपेश चमोला, आरक्षी शीशपाल राणा एवं आरक्षी मदन चित्रांण ने बिना एक पल की देरी किए गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर को रेसक्यू कर पांच मिनट के भीतर नजदीकी मैट्रो अस्पताल पहुंचाकर इमर्जेंसी वार्ड में आवश्यक उपचार दिलाया।

Comments