Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने किया मतदान के लिये जागरुक

उत्तर नारी डेस्क

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सम्बद्ध श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने मतदान के लिये जन-जागरुकता रैली निकालकर जन-साधारण की मतदान के लिये जागरुक किया। छात्रों ने शङ्कर आश्रम, अवधूत मण्डल आश्रम व तहसील क्षेत्र में रैली निकाली। छात्र संस्कृत में लिखे स्लोगन और पट्टियाँ लेकर निकले।

डॉ. प्रमेश बिजल्वाण ने रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मतदान का महापर्व प्रारम्भ होने जा रहा है। इसमें एक-एक मत का अत्यन्त महत्त्व है। लोग मतदान के प्रति जागरुक नहीं हैं। छात्रों का प्रयास है कि महाविद्यालय के आस-पास के सभी लोग मतदान करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंहदेव ने बताया कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। मतदान के द्वारा ही हम देश के भविष्य का निर्धारण करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. निरञ्जन मिश्र, डॉ. मञ्जु पटेल, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, विवेक शुक्ला, अतुल मैखुरी, मनोज कुमार गिरि, डॉ. अङ्कर कुमार आर्य, जगदीशचन्द्र, स्वाति शर्मा आदि के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Comments