उत्तर नारी डेस्क
ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर 2081 बड़े उल्लास के साथ मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के बतौर देउसे के महा मंत्री आर के कुकरेती एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् कुलदीप मेंदोला जी उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों ने मां शारदा एवम भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि के साथ स्वस्ति वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर कुमारी आंचल विष्ट ने सरस्वती वंदना एवम श्रीमती सुनीता मंगाई ने भजनो की प्रस्तुति दी एवम कुमारी खुशी नेगी एवम कुमारी आरुषि रावत ने समूह गान एवम स्वागत गीत गाकर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर गेप्स की सहमंत्री एवम शिक्षिका मीनाक्षी बड़थ्वाल जी को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवा एवम संगठनात्मक सहयोग के लिए अंगवस्त्र, ट्रॉफी एवम सम्मान पत्र देकर शैल पुत्री सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पत्र का वाचन संस्थापक आर बी कंडवाल ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी स्त्रियों में भगवती का स्वरूप देखने से ही जगत का कल्याण संभव है, विशिष्ट अतिथि कुलदीप मेंदोला जी ने यत्र नर्यास्तु पूज्यंते रमयंते तत्र देवता का मूल मंत्र देते हुए गेप्स के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कोषध्यक्ष मनमोहन काला ने किया।
अध्यक्ष नीरजा गौड़ ने सभी अतिथियों एवम समारोह में उपस्थित जनों को नव संवत्सर की शुभकामनाए प्रेषित कर श्रीमती मीनाक्षी बड़थ्वाल को सम्मान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर रमाकांत कुकरेती, कुलदीप मेंदोला, नीरजा गौड़, सुबोध गौड़, सुनीता मंगाई, दिनेश चंद्र चौधरी, नंदन सिंह नेगी, मनमोहन काला, अंचल विष्ट, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, श्रीमती रेखा ध्यानी, श्रीमती सोम प्रभा कंडवाल, आरुषि, खुशी एवम मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।