Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : मतदान केन्द्रों में तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए दिव्यांगजनों व सीनियर सीटिजन्स को वरीयता देते हुये मतदान करवाने हेतु किया गया प्रेरित

उत्तर नारी डेस्क 

आज 19 अप्रैल को पौड़ी विधान सभा क्षेत्र के बूथों का लोकेश्वर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने तथा बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो, नहीं ले जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड इकट्ठा न होने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

साथ ही सभी मतदाताओं से निर्भीक, निष्पक्ष बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की गई। इसके अलावा जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा कोटद्वार विधानसभा एवं अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी द्वारा पौड़ी विधान सभा क्षेत्र तथा आर के चमोली द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया। जनपद में मतदान प्रक्रिया सकुशल चल रही है

Comments