Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अपराधों से नहीं टूटा वास्ता तो पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, निवासी-ग्राम देवियोंखाल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल जो कि जनपद में लगातार नशे के कारोबार में सक्रिय था और सुधरने का नाम नही ले रहा था के विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर अभियुक्त को छः माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही कर अभियुक्त को जनपद पौड़ी की सीमा से बाहर भेजा गया अब अभियुक्त 06 माह तक जनपद पौड़ी की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

Comments