उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को बिना किसी डर, भय व किसी प्रलोभन के निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ कोतवाली पौड़ी व कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया ।
जनपद पुलिस एंव पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा किए जाने वाले फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है और लोकतंत्र के इस महापर्व में आमजनमानस भी बेझिझक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।