Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ : DM तथा SP ने स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उत्तर नारी डेस्क


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष में 19 अप्रैल को सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को लाकर एल0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज पिथौरागढ़ में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़, रीना जोशी एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा डिग्री कॉलेज में जाकर ईवीएम मशीनों के जमा करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0 गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रुम को भी चैक किया गया।

स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु इनर कार्डन में अर्धसैनिक बल तथा आउटर कार्डन में पीएसी व आर्म्ड पुलिस बल के साथ समुचित संख्या में स्थानीय नागरिक पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड उत्तर प्रदेश, दिनेश पाण्डेय सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्म0 गण मौजूद रहे।

Comments