उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए 7 अप्रैल को निम्न कार्यवाही की गई:-
1. शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल- 14 लोगों के विरुद्ध धारा- 107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत कार्यवाही की गई।
2. उ0नि0 मीनाक्षी देव, चौकी प्रभारी ओगला द्वारा 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी- बचकोट थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 48 वर्ष को स्वयं की पत्नी से लड़ाई-झगड़ा/ मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर तथा उ0नि0 प्रियंका मौनी, कोतवाली डीडीहाट द्वारा अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह कन्याल पुत्र स्व0 दीवान सिंह कन्याल, निवासी- किरौली खेतार कन्याल डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 47 वर्ष को लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
3. थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, नवीन कुमार पुत्र रमेश राम, निवासी- पण्डा जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन (मो0सा0) चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
4. उ0नि0 शंकर सिंह, चौकी प्रभारी ऐंचोली व एस0ओ0जी0 टीम, का0 सतेन्द्र सुयाल एवं का0 सोनू कार्की द्वारा ऐंचोली पुलिया के पास स्थित माँ भगवती होटल में चैकिंग/ छापेमारी कर 02 अभियुक्तों क्रमश: (1) पंकज कुमार पुत्र मदन राम, निवासी टकाड़ी पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष एवं (2) हरीश सिंह पुत्र गिरधर सिंह, निवासी- हुड़ेती पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष, को होटल की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने/ पिलाने पर कुल- 58 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
5. जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 65 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।