Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की रश्मि नौटियाल बनीं सहायक प्रोफेसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून जौनसार बावर की चातरा गांव निवासी रश्मि नौटियाल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर (वाणिज्य) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। 

बता दें, रश्मि नौटियाल के पति राम प्रकाश नौटियाल आईआरडीई, डीआरडीओ देहरादून में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, रश्मि नौटियाल उत्तराखण्ड की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं, क्योंकि सुबह से शाम तक घर संभालने और बच्चों की अच्छी परवरिश की ज़िम्मेदारी के बाद भी अपना सपना इस तरह पूरा करना आसान बात नहीं है। रश्मि ने 2014 में नेट परिक्षा उत्तीर्ण कर दो विषयों (वाणिज्य व अर्थशास्त्र) में परास्नातक व B.Ed किया। इसके साथ ही सैट, सीटैट व यूटैट जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया था। रश्मि विगत सात वर्षों से उत्तराखण्ड के राजकीय महाविद्यालय में संविदा प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। रश्मि नौटियाल की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। रश्मि नौटियाल को उनकी इस उपलब्धि पर उत्तर नारी टीम की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


Comments