Uttarnari header

uttarnari

शादी समारोह से वापस लौट रहे छोलिया दल का वाहन खाई में जा गिरा, 4 की मौत

उत्तर नारी डेस्क

आज 22 अप्रैल की प्रात: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि चमाली क्षेत्रांतर्गत अंडाली बैण्ड के पास एक वाहन दुर्घटनागस्त हुआ है। उक्त सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ से उ0नि0 योगेश कुमार, उ0नि0 शंकर रावत व अन्य पुलिसकर्मी तथा एस0डी0आर0एफ0 टीम तुरन्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक वाहन बोलेरो संख्या- UK05TA 2683 सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा था, जिसमें 04 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तथा 04 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए थे। 

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों, एस0डी0आर0एफ0 व राजस्व विभाग की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों व मृतकों को खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया। घायलों का उपचार किया जा रहा है तथा मृतकों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।


मृतकों का विवरण:-

1. पवन कुमार पुत्र जगत राम, उम्र 37 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।

2. अंगद कुमार पुत्र जगत राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी उपरोक्त।

3. कैलाश राम पुत्र सोबन राम, उम्र 42 वर्ष, निवासी उपरोक्त।

4. अजय कुमार पुत्र होशियार राम, उम्र 31 वर्ष, निवासी उपरोक्त।


घायलों का विवरण:-

1. जगदीश प्रसाद पुत्र दीवानी राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।

2. प्रियांशु पुत्र सुरेंद्र लाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़।

3. राजेंद्र राम पुत्र नारायण राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।

4. हिमांशु पुत्र सुरेन्द्र लाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।

उपरोक्त सभी लोग छोलिया नृत्य का काम करते थे जो कि पिथौरागढ़ से शादी के बाद अपने घर को वापस जा रहे थे।

Comments