Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 14 वर्षीय ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने उत्तीर्ण की ISRO की युविका परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के जिला ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय होनहार ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार तथा राज्य का नाम रोशन कर दिया है। वहीं, इस युविका परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब रूद्र जिला देहरादून में इसरो की ओर से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। 

बता दें, रूद्र के पिता पीयूष सिंह चौहान एक निजी कंपनी में कार्यरत है, वहीं माता दीप्ती चौहान गृहणी हैं। रूद्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे की विज्ञान तथा अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति खासी रूचि है। जिसके चलते उसने युविका परीक्षा में प्रतिभाग कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पहले भी रूद्र ने ‘भारतीय अंतररष्ट्रीय साराभाई छात्र वैज्ञानिक पुरस्कार’ आदि परीक्षाओं मे उच्च स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय, क्षेत्र, तथा राज्य का मान बढाया है। रुद्र की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। उत्तर नारी टीम की ओर से रूद्र प्रताप सिंह को बधाई व शुभकामनाएं। उत्तर नारी टीम आपके उज्वल भविष्य की कामना करती है।

क्या है युविका कार्यक्रम:
युविका का मतलब है 'युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम' जिसे इसरो की तरफ से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत उन स्कूली बच्चों को आगे आने का मौका दिया जाता है जो अंतरिक्ष और विज्ञान क्षेत्र में रुचि रखते हैं। इसरो की तरफ से युविका कार्यक्रम के तहत हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चे आवेदन करके भाग ले सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से 150 मेधावियों का चयन किया जाता है, जिन्हें इसरो की तरफ से दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका सारा खर्च इसरो की तरफ से ही किया जाता है।



Comments