उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद भी कम करती है। तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवक व युवतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम आज बात करने वाले हैं जिला नैनीताल की एक और प्रतिभावान बेटी की जिसने पढ़ाई करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की सहायक प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
बता दें, जिला नैनीताल की मूल निवासी आस्था अधिकारी का चयन सहायक प्रोफेसर के पद पर हो गया है। आस्था की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें और उनके परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएं मिल रही हैं। आस्था ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवारजनों का भी धन्यवाद किया हैं।
आस्था कुमाउं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा है। वह वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। वहीं, आस्था ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही सहायक प्रोफेसर की परीक्षा देने का निर्णय किया था, जिसमें वह सफल भी रहीं। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आस्था को अपनी कामयाबी के लिए उत्तर नारी की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।