Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी स्निग्धा तिवारी INCLO के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

 उत्तर नारी डेस्क


यूरोप में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) का अंतराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड के जिला अल्मोड़ा की बेटी स्निग्धा तिवारी हिस्सा लेंगी। इनक्लो की ओर से स्निग्धा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वह 14 अप्रैल को इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए यूरोप के लिए रवाना होंगी। 

बता दें, यह अधिवेशन 16 से 18 अप्रैल को होने जा रहा है। इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (INCLO) दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता से कार्य करता आ रहा है।

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा सामाजिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी की बेटी हैं। वे लंबे समय से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथ विक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव व समाज के कमजोर व वंचित तबकों की पैरवी करती आ रही हैं।

Comments