उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 5 लोकसभा सीटों पर आज यानी शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हुआ है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आया। सुबह से ही लोग अपने-अपने कामों को छोड़ कर अपने मत के अधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए नजर आये। तो वहीं, इसी बीच एक युवक को पोलिंग बूथ के अंदर एवीएम मशीन का वीडियो बनाना भारी पड़ गया। मामले का संज्ञान लेते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें, उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने वोट देते समय का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मामले में जाँच कर रही है। इससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मोबइल ईवीएम मशीन के पास तक गया कैसे और गया तो गया फोटो खींची गयी कैसे। चुनाव को लेकर पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा होने की बात कर रही है। साथ ही चुनाव आयोग का भी दावा है कि निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ चुनाव कराया जा रहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आरोपी युवक के मताधिकार के संबंध में पोस्ट किए गए वीडियो को हटा दिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई।